'हाउसफुल' सीरीज दर्शकों की सबसे पसंदीदा फ्रैंचाइज रही है। इसके सभी पार्ट्स को दर्शकों ने काफी पसंद किया और बॉक्स ऑफिस पर सभी को काफी सफलता थी। हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि '' बॉलिवुड की सबसे बड़े बजट की कॉमिडी फिल्म होगी। एक सूत्र के मुताबिक, फिल्म की स्टारकास्ट काफी बड़ी है। फिल्म के डायरेक्टर चेंज होने के बाद दोनों को ही पेमेंट किया गया है। बता दें, फिल्म का निर्देशन पहले साजिद खान कर रहे थे लेकिन अब इसे फरहाद सामजी बना रहे हैं। यही नहीं, नाना पाटेकर को भी फिल्म से रिप्लेस किया गया तो उन्हें भी भुगतान किया गया है। सूत्र ने आगे बताया कि यह कॉमिडी फिल्म पुनर्जन्म पर आधारित है। फिल्म के लिए दो सिनेमेटोग्राफर्स काम कर रहे हैं जो कि 16वीं के साथ-साथ 21वीं सेंचुरी को भी कैप्चर करेंगे। इसके अलावा फिल्म के गानों के लिए 7 म्यूजिक कंपोजर्स काम कर रहे हैं और इसे कई लोकेशन्स पर फिल्माया जा रहा है। फिल्म रीशूट भी हुई है जिस वजह से यह अब तक की बन रही है। बता दें, 'हाउसफुल 4' में , रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति सैनन, कृति खरबंदा, पूजा हेगड़े, राणा दग्गुबाती, बोमन ईरानी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे ऐक्टर्स नजर आएंगे।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2KgsJ0H
No comments:
Post a Comment