यह तो जगजाहिर है कि एक ऐक्ट्रेस होने के साथ-साथ ऐनिमल लवर और ऐक्टिविस्ट भी हैं। वह लोगों से अक्सर अपील भी करती हैं कि वे आवारा पशुओं को अडॉप्ट करें और उनसे प्यार से ट्रीट करें। हाल ही में ऐक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने फॉलोअर्स का ध्यान ऐसे ही एक कुत्ते की ओर दिलाया। यह मामला मुंबई के वर्ली का था। सोनम ने पूरी घटना बताई क्योंकि यह सीसीटीवी कैमरा में रिकॉर्ड हो गई थी। दरअसल, एक वॉचमैन ने आवारा किया जो कि बारिश के कारण एक बिल्डिंग में आसरा ढूंढता हुआ पहुंचा था। वॉचमैन को बिल्डिंग के एक मेंबर मिस्टर भाटिया ने निर्देश दिया कि वह कुत्ते को इस तरह पीटे कि उसके चिल्लाने की आवाज से न कभी वह (कुत्ता) या कोई दूसरा जानवर बिल्डिंग में घुसे। देखें, सोनम का इंस्टाग्राम पोस्ट... बता दें, मामले में की तरफ से वर्ली पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करा दी गई है। सोनम ने अपने फैंस को कुत्ते की मौजूदा हालत से अपडेट कराया और लोगों से उसकी मदद को भी कहा है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2GA1EEH
No comments:
Post a Comment