अपने बोल्ड ऐक्ट के लिए फेमस रहीं हाल ही में छोटे पर्दे पर कमीडियन के शो में पहुंचीं। इस शो में कपिल ने उनसे एक ऐसा फनी सवाल किया कि दर्शकों की हंसी छूट पड़ी। मल्लिका से बातें करते हुए कपिल ने बताया कुछ ऐसी अफवाहें हैं कि लोग रोटियां गर्म रखने के लिए ऐसे न्यूज़ पेपर या पोस्टर का इस्तेमाल करते थे, जिसमें ऐक्ट्रेस (मल्लिका) को फोटो छपी हो, क्या यह बात सही है? कपिल के इस सवाल पर ऐक्ट्रेस जोर से हंस पड़ीं और कहा कि यह बिल्कुल सच है। मल्लिका ने कपिल के इसी बात के जवाब में एक मजेदार किस्सा भी सुना डाला। मल्लिका ने शो में बात करते हुए कहा, 'एक गाने की शूटिंग के दौरान एक नए प्रड्यूसर थे, वह दिखाना चाहते थे कि यह कैसे दिखाया जाए कि मल्लिका बहुत हॉट हैं। उन्होंने कोरियॉग्रफर के जरिए यह आइडिया भेजा कि गाने में मेरी बेली पर अंडा फ्राई होते हुए दिखाया जाए। यह सच है, प्रड्यूसर ने मुझसे यही पूछा।' मल्लिका ने बताया कि इस सीन को करने से उन्होंने इन्कार कर दिया था। मल्लिका से मस्ती करते हुए कपिल ने कहा, 'कुछ लोग यह भी कहते हैं कि आपसे मिलने के बाद ही जैकी चैन की आंखें खुलीं।' उन्होंने मल्लिका से कहा, 'जरूरी नहीं कि आपकी कोई फिल्म आ रही हो, तभी आप हमारे शो में आएं। आप हमारे शो में ऐसे भी आ सकती हैं, यहां ग्लैमर की काफी कमी है।' इसी बातचीत में मल्लिका ने बताया कि किसी बड़े इंटरनैशनल म्यूजिशन ने उन्होंने ऐक्ट्रेस को अपना एक सॉन्ग डेडिकेट किया था। कपिल ने मल्लिका को लेकर उड़ी अफवाहों पर चर्चा करते हुए उनसे पूछा, 'मल्लिका जब आप अमेरिका के प्रेज़िडेंट बिल क्लिंटन से मिली थीं तो उन्होंने आपके साथ हाथ मिलाने के बाद काफी देर तक आपका हाथ छोड़ा नहीं। तो फिर आपने अपना बिल भेजा कि नहीं उनको?' मल्लिका ने बताया, 'यह बात बिल्कुल सही है। ये सब अफवाहें नहीं, बिल्कुल सच हैं।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/323LU5N
No comments:
Post a Comment