बॉलिवुड ऐक्ट्रेस इन दिनों भले फिल्मों से दूर चल रही हों, लेकिन चर्चा में अक्सर बनी रहती हैं। हाल ही में अनुष्का में अपने पति और इंडियन टीम को सपॉर्ट करने के लिए वहां पहुंची थीं। इसके बाद अनुष्का लंदन से ब्रसल्स पहुंचीं और अब उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर की है। जी हां, क्रिकेट के मैदान में विराट को सपॉर्ट करने के बाद अनुष्का ब्रसल्स रवाना हुई थीं। फिलहाल अनुष्का शर्मा अपनी एक तस्वीर की वजह से चर्चा में हैं। उन्होंने अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जो मेट्रो ट्रेन के अंदर की है। ब्लैक ऐंड वाइट इस तस्वीर में अनुष्का ट्रेन के अंदर पोल पकड़कर खड़ी हैं और बेहद खूबसूरत स्माइल के साथ दिख रही हैं। उन्होंने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'Happy girls are the prettiest - Audrey Hepburn.' ऐसा माना जा रहा है कि यह तस्वीर लंदन की है और वह वापस विराट को पास लौट चुकी हैं। बताया जा रहा है कि बीसीसीआई की ओर से जारी निर्देशों के चलते अनुष्का को ब्रसल्स रवाना होना पड़ा था। दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से जारी किए गए निर्देशों के मुताबिक क्रिकेटर्स अपनी पत्नियों और सहयोगियों के साथ केवल 15 दिनों तक ही साथ रह सकते हैं। अनुष्का शर्मा इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं। बता दें कि कुछ महीने पहले अनुष्का अपनी प्रेग्नेंसी की अफवाहों को लेकर भी काफी चर्चा में रहीं। अलग-अलग तस्वीरें वायरल हुईं, जिसे लेकर कहा जा रहा था कि वह प्रेग्नेंट हैं। हालांकि अनुष्का ने खुद से जुड़ी इन प्रेग्नेंसी की खबरों को बड़ा मजाक बताया और कहा था कि वह इस तरह की चीजों पर ध्यान नहीं देती हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि अगर कोई ऐसा कुछ लिखता भी है तो कुछ ही समय में उसकी सच्चाई भी सामने आ जाती है क्योंकि प्रेग्नेंसी जैसी चीज कोई भी छिपा नहीं सकता है। फिल्मों की बात करें तो अनुष्का आखिरी बार शाहरुख खान के साथ फिल्म 'ज़ीरो' में नजर आई थीं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2RFh1Qn
No comments:
Post a Comment