उन बॉलिवुड स्टार्स में से एक हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं। फिलहाल इंटरनेट पर एक विडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक आदमी उन्हें गोली मारता नजर आ रहा है और यह विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल सनी लियोनी ने ये विडियोज़ खुद अपने सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। सनी लियोनी को गोली मारने वाला यह विडियो जमकर वायरल हो रहा। आप कुछ और सोचें इससे पहले आपको बता दें कि यह कोई दुर्घटना नहीं, बल्कि किसी शूटिंग का हिस्सा है। सनी लियोनी के ट्विटर अकाउंट से पहला विडियो, 'ग्राफिक वार्निंग...पार्ट 1. लिखते हुए इस कैप्शन के साथ शेयर किया गया है कि पूरी दुनिया को पता चले कि बीती रात सेट पर क्या हुआ। इसके बाद ग्राफिक वार्निंग...पार्ट 2 लिखते हुए एक और विडियो शेयर किया गया है, जिसमें गोली लगने के बाद सनी जमीन पर गिरी नजर आ रही हैं। सभी लोग उनके इर्द-गिर्द नजर आ रहे हैं और तभी पीछे से आवाज आती है कि किसी के चेहरे पर थोड़ा भी टेंशन नहीं है और फिर सारे लोग हंस पड़ते हैं। इस विडियो के साथ लिखा गया है, 'भगवान का शुक्र है कि वह ठीक हैं, हा हा हा।' बता दें कि सनी लियोनी को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि वह सलमान खान की फिल्म 'दबंग 3' में आइटम सॉन्ग करती दिखेंगी, हालांकि बाद में यह भी खबर आ गई कि वह इसमें आइटम डांस नहीं कर रहीं, क्योंकि ऐक्टर ऐसा नहीं चाहते थे। दरअसल सलमान इस आइटम सॉन्ग में मौनी रॉय को लेना चाहते थे। हालांकि, लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो खबर है कि इस आइटम सॉन्ग के लिए अब वरीना हुसैन को फाइनल किया गया है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2Nga21V
No comments:
Post a Comment