इस तस्वीर में दिख रही लड़की को पहचान रहे हैं आप? यह लड़की एक पॉप्युलर ऐक्ट्रेस रह चुकी है। यह हैं ऐक्ट्रेस , जो अब हिंदी फिल्मों से दूरी बना चुकी हैं। समीरा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर टीनएज की यह फोटो पोस्ट की है। लेकिन इस तस्वीर के साथ ही उन्होंने मोटापे और ज्यादा वजन से अपने कड़े संघर्ष की कहानी भी बयां की है। समीरा ने फोटो के साथ लिखा, 'बताओ कौन? उम्र 13 साल। अपनी क्लास में सबसे लंबी लेकिन उतना ही अजीब। काश किसी ने मुझे खुद से प्यार करना सिखाया होता। मैंने अपनी पूरी टीनएज वजन घटाने और इस बात की टेंशन में ही निकाल दी कि लोग मुझे स्वीकार कर लें।' समीरा रेड्डी भले ही फिल्मों से दूर हों, लेकिन वह सोशल मीडिया पर खूब ऐक्टिव रहती हैं। कुछ वक्त पहले ही समीरा दूसरी बार मां बनीं। उन्होंने अपना अंडरवॉटर प्रेग्नेंसी फोटोशूट भी कराया, जिस पर उन्हें कुछ लोगों ने ट्रोल भी किया था। हालांकि इससे समीरा की हिम्मत नहीं टूटी और ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया। वैसे अब समीरा ने अपनी टीनएज की जो फोटो शेयर की है, उसमें वह वाकई मोटी लग रही हैं। उनके इस लुक को देखकर समझा जा सकता है कि परफेक्ट फिगर में आने के लिए उन्हें कितनी मेहनत करनी पड़ी होगी। बात करें समीरा के करियर की, तो उन्होंने 1997 में गजल सिंगर पंकज उधास के म्यूजिक विडियो 'और आहिस्ता' से शुरुआत की थी। इसके बाद 2012 में उन्होंने बॉलिवुड फिल्में छोड़ दीं और फिर बिजनसमैन अक्षय वर्दे से 2014 में शादी कर ली।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/30UZerY
No comments:
Post a Comment