हाल में उत्तराखंड प्रशासन ने 96 साल पुराने के मशहूर ब्रिज को आम लोगों के लिए बंद कर दिया है। पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट ने नोटिस जारी करते हुए कहा है कि यह पुल काफी बुरी स्थिति में है और ऐसी कंडिशन में यह रोजाना इस पर से गुजरने वाले ट्रैफिक को नहीं झेल सकता है। लक्ष्मण झूला केवल ऋषिकेश आने वाले टूरिस्ट ही नहीं बल्कि फिल्मों के लिए का फेवरिट स्पॉट रहा है। प्रशासन का कहना है कि अभी तक कन्फर्म तरीके से नहीं कहा जा सकता है कि ब्रिज को कब तक दोबारा खोला जा सकेगा। गंगा पर बने इस 450 फुट लंबे लोहे के सस्पेंशन ब्रिज पर कई फिल्मों और सीरियलों की शूटिंग हुई है। इनमें अमिताभ की 'गंगा की सौगंध' से लेकर पिछले साल आई 'बत्ती गुल मीटर चालू' जैसी फिल्में शामिल हैं। लक्ष्मण झूला के बंद होने के बाद कई बॉलिवुड फिल्मों की शूटिंग प्रभावित हो सकती है। इन फिल्मों में सलमान खान-आलिया भट्ट की फिल्म 'इंशाअल्लाह' भी शामिल है। इसकी शूटिंग अगले महीने हरिद्वार, ऋषिकेश और उत्तरकाशी में होनी है। डायरेक्टर संजय लीला भंसाली पहले ही शूटिंग के लिए लोकेशंस देख चुके हैं और माना जा रहा है कि इसमें लक्ष्मण झूला भी जरूर शामिल होगा। लक्ष्मण झूला एक तरह से ऋषिकेश की पहचान बन चुका है। ठीक जिस तरह लोग एफिल टॉवर से पैरिस का, ताज महल से आगरा और इंडिया गेट से दिल्ली का अंदाजा लगा लेते है, ठीक उसी तरह अगर आप स्क्रीन पर लक्ष्मण झूला देख रहे हैं तो आप जान जाएंगे कि यह लोकेशन ऋषिकेश की है। अब लक्ष्मण झूला के बंद होने के बाद माना जा रहा है कि इससे कुछ किलोमीटर दूर ही बना दूसरा ब्रिज चर्चा में आ सकता है और फिल्मों की शूटिंग के लिए वह फेवरिट स्पॉट हो सकता है। हालांकि राम झूला इतना पॉप्युलर नहीं है लेकिन फिर भी शूटिंग के लिए अब कोई ऑप्शन भी नहीं बचा है। खैर, अभी तो बॉलिवुड के कई लाइन प्रड्यूसर्स यही दुआ कर रहे हैं कि जल्द ही लक्ष्मण झूला दोबारा आम पब्लिक और शूटिंग के लिए खोल दिया जाए।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2jLsSAd
No comments:
Post a Comment