जैसे ही और राजकुमार राव की फिल्म '' का ट्रेलर रिलीज़ हुआ, ऐसे पहले बॉलिवुड सिलेब्रिटी थे जिन्होंने सोशल मीडिया पर उतरकर फिल्म की तारीफें कीं। वरुण धवन ने ट्रेलर को मस्त बताते हुए फिल्म के क्रू और उनके काम की जमकर तारीफ की, लेकिन उनका यह ट्वीट रंगोली को पसंद नहीं आया, क्योंकि ऐक्टर ने उनकी बहन कंगना की तारीफ नहीं की थी। बता दें कि वरुण धवन ने ट्रेलर देखने के बाद इसकी तारीफ में ट्वीट किया। उन्होंने अपने इस ट्वीट में लिखा, 'क्या मस्त ट्रेलर है। बेहतरीन राइटिंग के साथ बेहतरीन लीड और सपॉर्टिंग कास्ट। ऐसा लग रहा है कि फिल्म काफी मजेदार होनेवाला है।' रंगोली को यही पसंद नहीं आया और अपने ट्वीट में कंगना का नाम न इस्तेमाल करने की वजह से उन्होंने उन्हें ट्रोल कर डाला। रंगोली ने लिखा, 'कंगना का भी नाम लिख देते सर!! वो भी किसी की बच्ची है, उसने भी मेहनत की है।' वरुण धवन ने रंगोली की इन बातों को इग्नोर न करते हुए उन्हें जवाब भी दिया। वरुण ने लिखा, 'सभी बहुत प्यारे लग रहे, सतीश सर से लेकर हुसैन, राज व खासकर कंगना और लीड कास्ट का वही मतलब था मैम। Best wishes।' बता दें कि 'जजमेंटल है क्या' में कंगना और राजकुमा राव की हिट जोड़ी पांच साल बाद नजर आनेवाली है। फिल्म में कंगना के किरदार का नाम जहां बॉबी है वहीं राजकुमार केशव के रोल में दिखेंगे और इन दोनों पर एक मर्डर का शक है। फिल्म में दोनों खुद को निर्दोष करने की कोशिश करते दिखेंगे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2NwN0Us
No comments:
Post a Comment