साउथ सुपरस्टार प्रभास स्टारर फिल्म साहो को ट्रेड मार्केट में भले ही कुछ नेगेटिव रिव्यूज मिले हों लेकिन फिल्म के पहले हफ्ते के कलेक्शन ने सबको गलत साबित कर दिया। जबरदस्त कमाई के साथ फिल्म ने साल 2019 की पहले हफ्ते में ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 5 फिल्मों में जगह बना ली है। फिल्म को डायरेक्शन दिया है सुजीत ने और इसमें श्रद्धा कपूर लीड रोल में हैं। फिल्म की ओपनिंग जबरदस्त हुई और हॉलिडे रिलीज न होने के बावजूद यह पहले हफ्ते में मजबूती बनाए रही। Boxofficeindia.com की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को फिल्म ने 6.50 करोड़ की कमाई की। फिल्म के हिंदी वर्जन ने पहले हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर कुल 115 करोड़ की कमाई कर ली। पूरे हफ्ते फिल्म का कलेक्शन ठीक रहा हालांकि भारी बारिश के चलते मुंबई सर्किट में बुधवार को फिल्म के कलेक्शन में गिरावट दर्ज की गई। साहो के पहले हफ्ते का कलेक्शन साल के फर्स्ट वीक में टॉप 5 पर रहने वाली हिंदी फिल्मों में शामिल हो चुका है जबकि इसमें साउथ मार्केट शामिल नहीं है। अगर दूसरे हफ्ते भी फिल्म की पकड़ ठीकठाक रही तो प्रभास स्टारर यह फिल्म साल की टॉप 4 सबसे बड़ी हिट्स में शामिल हो जाएगी। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई 350 करोड़ तक पहुंच चुकी है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2ZNyWe8
No comments:
Post a Comment