और श्रद्धा कपूर के लीड रोल वाली फिल्म '' को पब्लिक और क्रिटिक्स के मिले-जुले रिव्यू भले ही मिले हों लेकिन पहले वीकेंड पर इसकी कमाई जोरदार रही है। फिल्म ने कमाई के मामले में पहले रविवार पर कबीर सिंह, भारत और मिशन मंगल जैसी धांसू फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है। मूवी रिव्यू: बॉक्सऑफिसइंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के हिंदी वर्जन ने रविवार को 29-30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस तरह कुल मिलाकर पहले वीकेंड पर उसकी कमाई 79-80 करोड़ रुपये रही जो सलमान की फिल्म 'भारत' के बाद दूसरे नंबर पर है। माना जा रहा है कि सोमवार को गणेश चतुर्थी की छुट्टी होने के कारण इसका कलेक्शन अच्छा रहेगा। बता दें कि फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 24 करोड़ रुपये की कमाई की थी और दूसरे दिन इसकी कमाई 23.5 करोड़ रही थी। इस तरह पहले दो दिनों में फिल्म के केवल हिंदी वर्जन ने 47.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। सुजीत के डायरेक्शन में बनी 'साहो' में नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी, महेश मांजरेकर, चंकी पांडे, टीनू आनंद और मुरली शर्मा जैसे कलाकार महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई देंगे।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2ll0nte
No comments:
Post a Comment