अनिल कपूर के बेटे और के भाई को ऐक्टिंग के साथ ही फुटबॉल से बेहद प्यार है। वह अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर स्पोर्ट्स के बारे में कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं। हालांकि सोमवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें उन्होंने अपनी बहनों सोनम और रिया के लिए प्यार दिखाया है। हर्षवर्धन ने एक ब्लैक ऐंड वाइट फोटो शेयर किया है जिसमें उनकी पीठ पर सोनम और रिया के नाम के दिखाई दे रहे हैं। वैसे यह पहली बार नहीं है जब हर्षवर्धन ने अपने टैटू की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की हो। कुछ हफ्तों पहले भी हर्षवर्धन ने अपने टैटू की तस्वीर शेयर कर फैन्स का दिल जीत लिया था। वर्क फ्रंट की बात करें तो हर्षवर्धन ने राकेश ओमप्रकाश मेहरा की म्यूजिकल फिल्म 'मिर्ज्या' से बॉलिवुड में डेब्यू किया था। इसके अलावा वह विक्रमादित्य मोटवानी की ड्रामा फिल्म 'भावेश जोशी सुपरहीरो' में भी दिखाई दिए थे। यह दोनों ही फिल्में बॉक्सऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थीं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2PMG5HQ
No comments:
Post a Comment