पिछले काफी सालों से इस बाद का इंतजार है कि सुपरहिट मल्टी-स्टारर फिल्म 'नो एंट्री' का सीक्वल कब आएगा। यह फिल्म साल 2005 में रिलीज हुई थी और उस साल सबसे ज्यादा बिजनस करने वाली बॉलिवुड फिल्म थी। पिछले कुछ समय से इसके सीक्वल का नाम 'नो एंट्री में एंट्री' बताया जा रहा था। हाल में 26 अगस्त को इस फिल्म की रिलीज को पूरे 14 साल हो गए। 14 साल पूरे होने पर प्रड्यूसर ने ट्वीट कर सीक्वल के बारे में हिंट दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'आज साल 2005 की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म नो एंट्री को 14 साल पूरे हो गए हैं। जल्द ही हम और ज्यादा मजेदार को इंजॉय करेंगे।' हाल में मुंबई मिरर को दिए गए एक इंटरव्यू में डायरेक्ट अनीस बज्मी ने बताया कि उन्होंने 2 साल पहले ही इस फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी लिख ली है और वह बस और बोनी कपूर की हां का इंतजार कर रहे हैं। अनीस ने यह भी कहा कि यह फिल्म बेहद खूबसूरत बनने जा रही है। हाल में सलमान खान की फिल्म 'इंशाअल्लाह' के बंद होने के बाद ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा था कि अब ईद 2020 पर उनकी फिल्म 'किक 2' रिलीज होगी। हालांकि साजिद नाडियाडवाला ने इस बात से इनकार किया है। तो यह भी हो सकता है कि अगले साल ईद पर 'नो एंट्री 2' ही रिलीज हो जाए। अगर ऐसा होता है तो सलमान के फैन्स के लिए यह बेहतरीन सरप्राइज होगा।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2HCpy2J
No comments:
Post a Comment