वैसे तो निक जोनस हर वक्त ही किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। कुछ दिन पहले वह उस वक्त सुर्खियों में आए जब उनकी तुलना बॉलिवुड ऐक्टर गोविंदा से की गई। और अब इन दिनों वह अपने एक फोटो को लेकर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। इस फोटो में निक के अलावा उनके दोनों भाई जो जोनस और केविन भी हैं, जो अपनी-अपनी पत्नियों को किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं प्रियंका नदारद हैं। ऐसे में इस फोटो में निक के एक्सप्रेशन्स सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए। लोगों ने निक के इन्हीं एक्सप्रेशन्स पर मजे ले लिए और मीम्स पोस्ट किए, जो यहां शेयर किए जा रहे हैं: प्रियंका को अच्छा नहीं लगा कि लोग उनके पति निक का इस तरह मजाक उड़ा रहे थे। बस फिर क्या था उन्होंने निक के वायरल हो रहे फोटो को एडिट करके इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। इस फोटो में प्रियंका ने निक के साथ अपना फोटो जोड़ दिया और लिखा, 'निक मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं। जोनस ब्रदर्स को बधाई। मुझे तुम सब पर गर्व है।' बता दें कि जोनस ब्रदर्स ने हाल ही में अमेरिका के न्यू जर्सी में वीएमए अवॉर्ड्स यानी एमटीवी विडियो म्यूजिक अवॉर्ड्स में परफॉर्म किया था। इस इवेंट के दौरान निक के दोनों भाइयों की पत्नियां मौजूद थीं, जबकि प्रियंका गायब थीं। परफॉर्मेंस के बाद केविन और जो जोनस अपनी पत्नियों को किस करते दिखे जबकि निक यूं ही बीच में खड़े थे। तभी यह फोटो क्लिक कर लिया गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2UbH1nV
No comments:
Post a Comment