बॉलिवुड के हॉटेस्ट ऐक्टर्स में से एक हैं। अपनी बॉय नेक्स्ट डोर की इमेज के चलते देशभर में उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। उनके लिंकअप से जुड़ी अब तक कई खबरें आ चुकी हैं लेकिन विकी का कहना है कि वे अभी भी सिंगल क्लब का हिस्सा हैं। हाल ही में हुई बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उनके लिए पर्फेक्ट डेट कैसी होगी। और जैसा कि कई लोग करते हैं तारों के नीचे कैंडल लाइट डिनर वगैरह इस मामले में विकी काफी कूल हैं। वह बताते हैं, मेरे लिए आइडियल डेट कुछ ऐसी होगी जिसमें वह, मैं और ढेर सारे पिज्जा और फोन नहीं होगा। वैसे विकी का आइडिया काफी अच्छा है। अब देखना है कि उनकी 'वह' कौन होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो विकी कौशल हरलीन सेठी के साथ रिलेशनशिप में थे। दोनों ने अपना रिलेशनशिप ऑफिशल भी कर दिया था। हालांकि कुछ दिन बाद ही दोनों के ब्रेकअप की खबरें आ गईं जिसकी वजह आज तक किसी को नहीं पता। हालांकि कयास लगाए जा रहे थे कि विकी की कटरीना से बढ़ती नजदीकी के चलते ऐसा हुआ। खबरें ये भी हैं कि विकी और कटरीना डेट कर रहे हैं लेकिन उनकी तरफ से इसका कन्फर्मेशन आना बाकी है। वहीं अगर वर्कफ्रंट पर बात करें तो विकी के खाते में कुछ बढ़िया फिल्में हैं जिनमें करण जौहर की तख्त भी शामिल है। इसके अलावा वह उधम सिंह और सैम मानेकशॉ की बायॉपिक में भी नजर आएंगे। इनके साथ विकी पहली बार भूत पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप हॉरर फिल्म की तरफ भी रुख कर रहे हैं। इसमें उनके साथ भूमि पेडणेकर होंगी।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/30GZqeT
No comments:
Post a Comment