बॉलिवुड ऐक्ट्रेस राजीव सेन और भाभी चारु असोपा के बीच पिछले दिनों अनबन की खबरें भी आ रही थीं। दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर भी अनफॉलो कर दिया था। हालांकि अब दोनों के पैचअप की खबरें भी आ रही हैं। दोनों ने एक- दूसरे को फिर से सोशल मीडिया पर फॉलो करना शुरू कर दिया है। राजीव ने चारु संग एक फोटो भी सोशल मीडिया पर डाली है जिसके साथ उन्होंने लिखा, 'दिल्ली वाली हमारी पहली डिनर डेट।' इसके बाद राजीव ने कुछ और तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं, जिनमें चारू की फैमिली के साथ वह मस्ती करते दिख रहे हैं। इन तस्वीरों में उनका पाललतू डॉगी भी नजर आ रहा है। हालांकि, इन तस्वीरों के कैप्शन के लिए उन्होंने केवल लाल दिल वाले इमोजी का इस्तेमाल किया है। एक न्यूज वेबसाइट के मुताबिक, जब चारु से इस मामले पर बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। राजीव और चारु ने इसी साल जून में गोवा में शादी की थी। उधर सुष्मिता सेन अपने बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ काफी वक्त से रिश्ते में हैं। पिछले दिनों खबर आई थी कि दोनों ने शादी करने का फैसला लिया है, लेकिन तब सुष्मिता ने इसे महज अफवाह बताया था। हालांकि एक बार फिर दोनों की शादी की खबरें आ रही हैं। चर्चा है कि दोनों इस साल के अंत में शादी करने का फैसला ले रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, दोनों के नवंबर या दिसंबर में शादी करने की योजना है। शादी किस तारीख को होगी, अभी इसका फैसला नहीं हुआ है। बताया तो यह भी गया है कि रोहमन सुष्मिता को शादी के लिए प्रपोज कर चुके हैं जिसे सुष्मिता ने खुशी-खुशी स्वीकार भी किया है। इसके बाद ही दोनों ने अपने रिश्ते को जगजाहिर किया था। पिछले महीने सुष्मिता और रोहमन के ब्रेकअप की भी खबरें आई थीं लेकिन उसके बाद उनके कई फोटोज और विडियोज सोशल मीडिया पर सामने आए जिसने ब्रेकअप की अफवाहों पर विराम लगा दिया। अपने भाई राजीव की शादी में सुष्मिता और रोहमन ने काफी टाइम साथ में बिताया था। सुष्मिता और रोहमन फैन्स अक्सर सोशल मीडिया पर फोटो और विडियो पोस्ट किया करते हैं। ये दोनों बॉलिवुड के सबसे खूबसूरत कपल्स में से एक माने जाते हैं। दोनों अक्सर नई-नई जगहों पर देखे जाते हैं और बीते दिनों वे साथ में आर्मीनिया में बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिता कर रहे थे। सुष्मिता ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह रोहमन और बेटियों अलीशा व रेनी के साथ नजर आई थीं। हालांकि शादी को लेकर अभी तक सुष्मिता या रोहमन ने साफ कुछ भी नहीं कहा है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2T0960G
No comments:
Post a Comment