मशहूर फिल्ममेकर कबीर खान इन दिनों फिल्म '83' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जो कि 1983 में हुए वर्ल्ड कप में भारत की शानदार जीत पर बेस्ड है। 'ट्यूबलाइट' डायरेक्टर ने इस फिल्म में लीड रोल के लिए रियल जोड़ी दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को चुना। रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसा कहा जा रहा है कि बहुत जल्द कबीर दीपिका को अपनी दूसरी फिल्म के लिए भी साइन करने वाले हैं। दरअसल '83' को लेकर पूरी टीम फिलहाल लंदन में शूटिंग कर रही है और खबर है कि कबीर खान दीपिका की ऐक्टिंग स्किल से इस कदर इम्प्रेस हैं कि वह अपनी अगली फिल्म में बहुत जल्द दीपिका को साइन करना चाहते हैं। सूत्र की मानें तो, 'भले ही यह फिल्म कपिल देव और उस ऐतिहासिक मैच पर हो, लेकिन दीपिका के किरदार ने भी फिल्म में काफी कुछ किया है। रणवीर के साथ दीपिका के सीन फिल्म के मुख्य आकर्षण होंगे और कबीर ने जो मॉनिटर पर देखा उसे देखकर वह काफी इम्प्रेस हैं।' जहां इस फिल्म (83) में रणवीर कपिल देव की भूमिका में होंगे, वहीं उनकी पत्नी रूमी देव की भूमिका में होंगी ऐक्टर की रियल लाइफ पत्नी दीपिका। यह पहली बार होगा, जब दोनों शादी के बाद पहली बार बड़े पर्दे पर साथ नजर आएंगे। मजेदार बात यह है कि कबीर ने इससे पहले कभी दीपिका के साथ काम नहीं किया, लेकिन ऐसा लग रहा है कि अब वह उनकी पहली चॉइस बन चुकी हैं और इसीलिए उन्होंने '83' के बाद भी उनके साथ काम करने का फैसला पहले ही ले लिया है। फिल्म में रणवीर सिंह और दीपिका के अलावा साकिब सलीम, आर बद्री, हार्डी संधू, चिराग पाटिल, पंकज त्रिपाठी, अम्मी विर्क और साहिल खट्टर भी प्रमुख भूमिका में हैं। फिल्म को अगले साल 10 अप्रैल को रिलीज किया जाना है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2KTAKdx
No comments:
Post a Comment