दोस्ती हमेशा से ही बॉलिवुड फिल्मों का अहम हिस्सा रही है। फ्रेंडशिप के के मौके पर कई ऐसी बॉलिवुड फिल्में हैं जिनका जिक्र हो ही जाता है। इतना ही नहीं, बॉलिवुड ने दोस्तों के कई ऐसे किरदार भी दिए हैं जो दोस्ती के मिसाल बन गए हैं। समय के साथ-साथ ये दोस्त आइकॉनिक बन गए हैं। बॉलिवुड में दोस्तों की कई ऐसी जोड़ियां हैं जो लोगों के मन में बस गई हैं। बॉलिवुड में समय-समय पर कई ऐसे किरदार गढ़े गए जो अपने दोस्त के लिए बड़ी से बड़ी कुर्बानी देने को तैयार रहता है। इनका जिक्र किए बिना फ्रेंडशिप डे पूरा कैसे हो सकता है। आइए, नजर डालते हैं बॉलिवुड की ऐसी ही यारियों पर। जय-वीरू (शोले) शोले फिल्म को रिलीज हुए 4 दशक से ज्यादा बीत चुके हैं। यानी कि हम दो पीढ़ी आगे बढ़ चुके हैं लेकिन आज की जनरेशन भी जय-वीरू पर फिल्माएं गाने ये दोस्ती के साथ अपनी फ्रेंडशिप सेलिब्रेट करती है। दोस्ती की बात आते ही हर किसी के जहन में 'जय-वीरू' का नाम आता है। मुन्ना-सर्किट (मुन्नाभाई फ्रैंचाइज) 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' के और बाद में 'लगे रहो मुन्नाभाई' में मुन्ना-सर्किट की कमाल की जोड़ी दिखाई गई। क्या सही है और क्या गलत इस बात की परवाह किए बिना सर्किट हमेशा अपने दोस्त मुन्ना की ताकत बनकर उसके साथ खड़ा होता है। संजय दत्त और अरशल वारसी ने अपनी जबरदस्त केमिस्ट्री से इस जोड़ी को ऑइकॉनिक बना दिया था। सोनू-टीटू (सोनू के टीटू की स्वीटी) 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' में सोनू और टीटू की दोस्ती में जो उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है वह हर किसी का दिल छू लेता है। प्यार और दोस्ती की इस लड़ाई में आखिरकार सोनू और टीटू की दोस्ती की जीत होती है। कुंदन-मुरारी (रांझणा) फिल्म रांझणा वैसे तो एक आइकॉनिक लव-स्टोरी है लेकिन कुंदन और मुरारी की दोस्ती के बिना फिल्म इतनी दमदार नहीं बन पाती। कुंदन का दोस्त मुरारी उस समय भी उसका पूरा साथ देता है जब वह लड़की के प्यार में नया-नया पड़ा होता है। मुरारी कुंदन के साथ उस समय भी खड़ा होता है जब वह इस प्यार में पूरी तरह बर्बाद हो जाता है। कबीर-शिवा (कबीर सिंह) हालिया फिल्म कबीर सिंह एक जुनूनी प्रेमी की कहानी है लेकिन इस फिल्म से शिवा और कबीर की केमिस्ट्री को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। जब कबीर सिंह अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा होता है तब शिवा अपने दोस्त की तसल्ली की खातिर किसी भी हद तक जाने को तैयार रहता है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2KirkYV
No comments:
Post a Comment