फिल्म '' की दोनों पार्ट की सफलता के बाद अब अपनी अगली फिल्म '' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में पहली बार प्रभास के साथ दिखाई देंगी और यह ऐक्शन फिल्म 30 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। अपनी फिल्मों के अलावा प्रभास अपने कथित अफेयर और शादी की खबरों के कारण भी चर्चा में रहते हैं। हालांकि अभी तक प्रभास ने इस बारे में कुछ भी नहीं बोला है। हालांकि कुछ हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास अपनी फिल्म 'साहो' की रिलीज के तुरंत बाद शादी के बंधन में बंध सकते हैं। मीडिया में आ रही कई रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि प्रभास की शादी यूएस-बेस्ड एक बिजनसमैन की बेटी से होगी। हालांकि अभी तक इस पर कोई ऑफिशल कन्फर्मेशन नहीं आई है लेकिन कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू में प्रभास की बहन ने यह माना था कि जल्द ही प्रभास की शादी किए जाने का प्लान है। उन्होंने कहा, 'प्रभास हम लोगों के काफी नजदीक हैं और वह पूरी तरह जमीन से जुड़े व्यक्ति हैं। जब वह शूटिंग नहीं करते हैं तो हम साथ मैं काफी वक्त गुजारते हैं। हम उनका बहुत सम्मान करते हैं और वह भी हमसे काफी प्यार करते हैं। वह कई बार हम लोगों को गिफ्ट देकर सरप्राइज करते हैं। सभी की तरह हम भी उनकी शादी का इंतजार कर रहे हैं। चूंकि वह फिल्मों में काफी बिजी हैं, इसलिए अभी शादी की निश्चित तारीख नहीं बताई जा सकती लेकिन परिवार इसके लिए काफी उत्साहित है और हम बहनें उनकी शादी में पूरी मस्ती करने वाली हैं।' अब हम केवल उम्मीद ही जता सकते हैं कि जल्द ही प्रभास की शादी पर कोई ऑफिशल कन्फर्मेशन सामने आएगा।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2YoxTBu
No comments:
Post a Comment