बॉलिवुड में 25 साल से ज्यादा लंबा वक्त बिताने वाले ऐक्टर सुनील शेट्टी पिछले दिनों एक विवाद में घिर गए थे, जिसकी वजह बनी थी उनकी बेटी अथिया शेट्टी की अपकमिंग फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर'। दरअसल, कुछ महीने पहले अथिया और नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' के निर्माताओं ने सुनील शेट्टी पर फिल्म में बहुत ज्यादा हस्तक्षेप करने का आरोप लगाते हुए पब्लिक नोटिस भेज दिया था। हालांकि, तब सुनील ने इस मामले में कोई सफाई नहीं थी, लेकिन अब नवभारत टाइम्स से खास बातचीत में उन्होंने इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। इस विवाद से जुड़े सवाल पर सुनील ने कहा, ‘हमारी छोटी इंडस्ट्री है। 26 साल के मेरे करियर में मेरा एक भी प्रड्यूसर नहीं बोल सकता कि मैंने इंटरफेयर किया है। लेकिन चलिए, एक छोटी सी फैमिली है, एक इंडस्ट्री है। फाइनली, फिल्म अच्छी बनी है, अच्छी रिलीज होगी, यही मैं चाहता हूं। बाकी, मैं अपने चिथड़े कभी पब्लिक में नहीं धोता, अच्छा हो या बुरा हो। यह मेरी जिंदगी का उसूल रहा है और मैं वैसे ही जीना चाहता हूं। बाकी, फिल्म चले, यह सबसे अहम है।' बता दें कि छोटे शहर की अन्कन्वेंशनल रोमांटिक कॉमिडी फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' में पहली बार नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अथिया शेट्टी की जोड़ी नजर आएगी। इस फिल्म में अथिया ऐसी तेज-तर्रार बुंदेलखंडी लड़की की भूमिका निभा रही हैं, जो विदेश में नौकरी करने वाले एनआरआई लड़के से शादी करना चाहती है। वहीं, दूसरी ओर फिल्म के हीरो नवाजुद्दीन हैं, जो जिंदगी के 36 वसंत पार करने के बाद दूल्हा बनने को बेकरार बैठे हैं। फिल्म में इन दोनों के बीच खट्टा-मीठा रिश्ता देखने को मिलेगा। क्या था नोटिस में? दरअसल, अपनी बेटी अथिया के करियर को लेकर चिंतित सुनील शेट्टी पर फिल्म के निर्माताओं राजेश और कुसुम जैन ने फिल्म के पोस्ट प्रॉडक्शन में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाते हुए नोटिस भेजा था। उसमें कहा गया था, ‘मोतीचूर चकनाचूर' के हर पहलू पर आखिरी फैसला लेने का अधिकार सिर्फ हमारे पास है। सुनील शेट्टी के पास फिल्म से संबंधित कोई अधिकार नहीं हैं। इसलिए, उनके पास फिल्म के बारे में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से चर्चा करना, रणनीति तैयार करना, फिल्म की एडिटिंग में दखल देना या किसी भी तरह से फिल्म में हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं है। ऐसे में, अगर सुनील 'मोतीचूर चकनाचूर' से दूर नहीं रहे, तो यह गोपनीयता का उल्लंघन माना जाएगा, जिसके परिणाम के लिए वह जिम्मेदार होंगे।’
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2PdyDW5
No comments:
Post a Comment