फिल्म डायरेक्टर अब सबसे कम उम्र में पाने वाले शहीद की जिंदगी पर फिल्म बनाने को तैयार हैं। राघवन का कहना है कि इस विषय पर फिल्म बनाना उनके लिए सबसे कठिन काम है। अरुण खेत्रपाल की इस बायॉपिक को दिनेश विजान प्रड्यूस करेंगे और अभी इसका नाम 'इक्कीस' रखा गया है। इस बारे में बात करते हुए राघवन ने कहा, 'दिनेश ने यह फिल्म मुझे ऑफर की थी और जब मैंने इसके बारे में सुना तो मुझे यह दिलचस्प लगी। अभी इसका टाइटल इक्कीस रखा गया है। यह फिल्म 70 के दशक पर आधारित है। हमने इसकी स्क्रिप्ट पूरी कर ली है। हमारी टीम के साथ कई मिलिटरी के लोग जुड़े हुए हैं और आप इस फिल्म में जरा सी भी गड़बड़ी नहीं कर सकते हैं। जब आप किसी रीयल स्टोरी पर काम करते हैं तो आपकी जिम्मेदारी और ज्याद बढ़ जाती है कि सभी चीजें सही तरीके से दिखाई जाएं। इसीलिए यह फिल्म मेरे लिए सबसे ज्यादा चैलेंजिंग है क्योंकि मैं अलग तरह का काम करता हूं लेकिन मुझे इसकी कहानी पसंद है इसलिए मैं इसे बना रहा हूं।' कुछ दिनों से ऐसी चर्चा थी कि फिल्म में सैफ अली खान भी एक किरदार निभाएंगे। इस बारे में राघवन ने कहा कि अभी तक फिल्म की कास्ट फाइनल नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि अभी तक उनकी सैफ से इस फिल्म के बारे में कोई बात नहीं हुई है और ऑफिशली फिल्म की कास्ट का अनाउंसमेंट किया जाएगा। बता दें कि राघवन के डायरेक्शन में बनी पिछली फिल्म '' को हाल में तीन नैशनल अवॉर्ड मिले थे और अब इस फिल्म का तमिल अडैप्टेशन भी बन रहा है। इस बारे में राघवन ने कहा, 'अभी तक उन्हें किसी रीमेक के लिए अप्रोच नहीं किया गया है। अगर मुझे इसके लिए अप्रोच भी किया जाता है तो मैं इसमें इंट्रेस्टेड नहीं हूं। हमने फिल्म का अपना वर्जन बना दिया है। और अगर कोई इसे आगे बनाता भी है तो वह हमारी गलतियों को ठीक कर दे।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2NvRJnN
No comments:
Post a Comment