मशहूर डायरेक्टर और विवादों का साथ छूटता नहीं दिख रहा है। पिछले दिनों पर 49 बुद्धिजीवियों द्वारा पीएम को लिखे गए लेटर पर शेखर कपूर ने ट्वीट किया था। शेखर के ट्वीट का मशहूर गीतकार ने तल्ख लहजे में जवाब देते हुए उन्हें एक अच्छे साइकायट्रिस्ट के पास जाने को कहा था। एक बार फिर शेखर अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में है। उन्होंने ने हाल ही में अपनी फिल्म 'मासूम’ को लेकर एक ट्वीट किया, जिसके बाद कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की। हालांकि डायरेक्टर अनुराग कश्यप शेखर के सपॉर्ट में उतर आए हैं। दरअसल गुरुवार को शेखर कपूर ने अपने एक ट्वीट में कहा था कि कुछ जानकार लोग चाहते थे कि वह फिल्म (मासूम) की पटकथा को बदल दें। शेखर ने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘बहुत से जानकार लोग चाहते थे कि मैं इस फिल्म की पटकथा बदल दूं। वे लोग प्रसिद्ध, अनुभवी और जानकार थे। उन्होंने बताया कि इसमें कोई ड्रामा नहीं है, कोई खलनायक नहीं है। मैं भोला, अनजान, अप्रशिक्षित, अनाड़ी जरूर था, लेकिन विद्रोही था। भगवान का शुक्र है! शेखर के ट्वीट पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उनकी फिल्म को एक अंग्रेजी फिल्म 'मैन, वुमन ऐंड चाइल्ड’ का रीमेक बताया। हालांकि, फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप सहित फिल्म इंडस्ट्री के कई लोग शेखर के समर्थन में उतर आए। अनुराग कश्यप ने कहा कि 'मैन, वुमन ऐंड चाइल्ड’ की तुलना में ‘मासूम’ एक ‘सुपीरियर' फिल्म थी और यह रीमेक भी नहीं थी। अनुराग ने ट्वीट किया, ‘मासूम एक ही सोर्स मटीरियल पर आधारित हो भी सकती है और नहीं भी, लेकिन वह मैन, वुमन ऐंड चाइल्ड से कहीं बेहतर फिल्म है और यह कोई रीमेक भी नहीं है। शेखर कपूर काफी अच्छे फिल्मकार हैं और उनका वर्तमान ट्वीट भी इस तथ्य को नहीं बदल सकता है।’ अनुराग के अलावा ऐक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने भी शेखर कपूर का समर्थन करते हुए कहा कि यह फिल्म उनकी 'ऑल टाइम फेवरिट' है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2yzhxqz
No comments:
Post a Comment